जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन में गंगाजल का है बड़ा महत्व
मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने आज यहां मुख्य डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम ’’गंगाजल आप के द्वार’’ का उद्घाटन एवं ’’गंगाजल फर्स्ट पेज कवर’’ का विमोचन करते हुए कहा कि डाक विभाग द्वारा अब लोगों को 30 रूपये में 250 एम0एल0 शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे आनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से ऐसा लगता है कि गंगोत्री को लाकर डाक विभाग में रख दिया गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है अब लोगों को गंगाजल लेने के लिए दूरदराज की यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि गंगा का पानी अमृत के समान है, गंगा निर्मल, स्वच्छ, शुद्धता एवं पवित्रता के लिए जानी जाती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन में गंगाजल का है बड़ा महत्व है। यह भारत का सौभाग्य है कि गंगा नदी यहां स्थित है, अब डाकघर भी गंगा की तरह पवित्र हो जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर शीतला प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि डाकघर से आम लोगों को गंगोत्री गंगाजल सुलभ कराने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, मण्डल के 08 ग्रामों को भी सक्षम ग्राम के रूप में विकसित कर दिया गया है। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला उद्यान अधिकारी के अतिरिक्त गंगाधर एवं डाक विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता दीपक शर्मा