अलीगढ़ थाना क्वार्सी के अनर्गत एकता नगर मे नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने का काम चला था काम केयी दिन पहले समाप्त हो चुका है. लेकिन उस जगह पाइप लाइन बिछाने को किए गए गड्ढों को अभी तक नगर निगम द्वारा नहीं भरा गया है जिससे वहां राह चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबबे बड़ी समस्या का विषय एक ये भी है | कि जिस जगह गड्ढे हो रहे हैं वही एक स्कूल भी है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का भय हो सकता है इस ओर निगम कर्मियों ओर निगम अधिकारियों को तुरंत गड्ढों को भरकर समस्या का समाधान करना चाहिए दूसरी ओर बरसात का भी सीजन है जिस वहज से गड्ढों मे पानी भर जाता है ओर वहा चलने वाले वाहन उन गड्ढों मे फस जाते है जिसके कारण आस पास के रहने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है