पूरे प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर एसएसपी साहब से वार्ता की गई उन्होंने विचार विमर्श कर आगे के लिए आश्वासन दिया है कि किसी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना ना हो इस पर कानपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेंगी
कानपुर में देर रात यतीमखाना इलाके में करंट से चिपक कर युवक की मौत की सूचना पर बवाल हो गया था जिसकी सूचना पाकर हिंदुस्तान समाचार पत्र के कैमरामैन रोहित त्रिवेदी खबर कवरेज करने पहुंचे घटनास्थल की फोटो ले रहे थे तभी अचानक से कुछ गैर सामाजिक तत्वों द्वारा उन पर हमला बोल दिया गया और उनका कैमरा छीन कर घटनास्थल से भाग गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये प्रमुख रूप से ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल के संरक्षक के के त्रिपाठी कुमार कानपुर प्रेस क्लब पूर्व महामंत्री.राधा कृष्ण शुक्ला उमेश प्रदेश अध्यक्ष.राकेश विश्वकर्मा लंकेश प्रदेश प्रभारी. नकुल अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष. विजय कुमार जिला अध्यक्ष. जय प्रकाश अवस्थी जिला सचिव. आशीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष. टीकम दास जिला सचिव. विशाल विश्वकर्मा जिला सदस्य आदि पत्रकार मौजूद रहे