अलीगढ़ आपके द्वारा किया गया रक्तदान ,किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। रक्तदान हर स्वस्थ्य व्यक्ति को करना चाहिए।यह कहना है,अलीगढ़ एसएसपी आकाश कुलहरि की धर्मपत्नी स्वास्ति राव कुलहरि का। जिला अस्पताल में मंगलवार को वो स्वयं, गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज आदि के साथ रक्तदान करने के लिए पहुंची। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने बाली श्रीमती राव ने सोशल मीडिया के द्वारा सभी से रक्तदान करनें की अपील की थी।फलस्वरुप
कई सामाजिक लोग वहां रक्तदान करनें पहुंचे थे।बकौल,श्रीमती राव,वो हमेशा समाजसेवा के कार्यों में सहभागिता निभाती रहती हैं,मगर उनके लिए जुलाई माह खास है।जिला अस्पताल में उनके साथ रक्तदान करनें बाले प्रमुख लोगों में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की काजल धीरज,डेज़ीगनर ग्रुप की दिशा झा,निक्की अग्रवाल आदि के अलावा कई लोगों ने रक्तदान किया।वहीं व्यवस्थाओं में,चिकित्सकों व ब्लड बैंक की टीम जुटी रही।