अलीगढ़ कस्बा खेर के मोहल्ला सराय हरनारायण के अंतर्गत रास्ते पर अवैध निर्माण संबंधित समाजसेवी आलोक गौड ने जन सूचना के तहत निम्नलिखित सूचनाएं मांगी हैं जो कि शहर के अंदर जगह जगह पर गलियों में लोग अपने दो घर को पाटकर ऊपर से मकान बना लेते हैं कब्जा कर लेते हैं अवैध रूप से उस कब्जे को हटाने के लिए शहर के रहने वाले आलोक आरटीआई डालकर सूचना मांगी है सूचना में मांगा है कि उक्त स्थान पर शिकायत व प्रकाशन होने के बाद विभाग किस-किस अधिकारियों ने मौके पर जांच कार्यवाही की जांच करने वाले सभी अधिकारियों के नाम पदनाम पति तथा जांच कार्यवाही रिपोर्ट प्रमाणित उपलब्ध कराएं और उस अवैध कब्जे को कब तक तोड़ी कब्जा मुक्त हो पाएगा समय सीमा सहित जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पते सहित सूचना उपलब्ध कराई जाए जो भी अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं उनका कोई अता-पता नहीं है सब की मिली भगत है वहां पर रहने वालों ने अवैध कब्जेदारों ने जो कि अशोक गोयल व ललित गोयल के विरुद्ध शिकायत भी पहले कराई गई है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आलोक ने और कहा है कि अवैध कब्जे को लेकर अभी तक विभाग अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करा रहा है का कारण आधार बताइए । ऐसी शहर के रहने वाले समाजसेवी आलोक गौड जी जन सूचना अधिकारी को जन सूचना के तहत आरटीआई डालकर सूचना मांगी है। और कहा है कि उक्त स्थान पर अवैध कब्जा कितना पुराना है बताया जाए ।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी