अलीगढ़ शहर का रेलवे स्टेशन इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जहां यात्रियों से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर आपको नशेड़ी दिख जाएंगे, आलम यह है कि स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर रेलवे लाइन तक नशेड़ी खुलेआम नशा करते देखे जा सकते हैं, और नशे में धुत नशेड़ी या तो आपस में लड़ जाते हैं, या फिर यात्रियों के साथ घटनाओं को अंजाम देते हैं, ऐसे में रेलवे पुलिस यात्री सुरक्षा के नाम पर नाकाम साबित होती नजर आ रही है, आप इन दृश्यों में साफ तौर पर देख सकते हैं, दो नशेड़ी सरेआम एक दूसरे की जान लेने के लिए उतारु हो रहे हैं, हाथों में पत्थर लेकर एक दूसरे पर जानलेवा वॉर कर रहे हैं, करीब 25 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर चले नशेड़ियों के तांडव के बाद पुलिसकर्मी भी पहुंच गए, दोनों युवक नशे में इस कदर डूबे थे कि मारपीट करते दोनों नशेड़ियों का बीच बचाव करने के लिए पुलिसकर्मियों को भी लाठियां भांजनी पड़ी, जिसके बाद दोनों नशेड़ी मारपीट से बाज आए