अलीगढ़ गत दिनों सोनभद्र ज़िले की घोरवर तहसील के उभ्भा गाँव में ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने ज़मीन पर कब्ज़ा करने का विरोध करने वाले लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमे 10 लोगों की मृत्यु हो गई और काफ़ी अन्य घायल हुये इस नरसंहार काण्ड में घायल हुये लोगों का हालचाल लेने और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिये आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी की गिरफ़्तारी के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कांग्रेसजनों के साथ गाँधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया I धरने में उनके साथ इगलास विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिये केंद्रीय पर्वेक्षक पंकज मलिक पूर्व
विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वराज जीवन, गिरवर शर्मा, अश्विनी शर्मा भी बेठे I धरने की सूचना जब प्राश्निक अधिकारियों को पहुंची तो ए.सी.एम् प्रथम व क्षेत्र अधिकारी दुतीय भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और धरना समाप्ति पर वहां बने रहे धरने की समाप्ति पर राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन ए.सी.एम प्रथम को दिया ज्ञापन के द्वारा राष्ट्रपति जी से मांग की गई कि लोकतान्त्रिक मूल्यों व संवेधानिक नियमों के विपरीत प्रियंका गाँधी जी की गिरफ़्तारी असहनीय है हम लोग मांग करते हैं कि तत्काल उनको रिहा किया जाये और उत्तर परदेश सरकार को कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिये निर्देशित किया जाये