अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने ऑनलाइन फाइनेंस के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके पांच शातिर अंतरराज्य ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस को गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद में स्थित एक फ्लैट में कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन फर्जी कंपनी चलाने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त गूगल पर कई नामों से फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट डिजाइन कर फर्जी आईडी, मोबाइल नंबर, फर्जी रजिस्ट्रेशन, फर्जी ईमेल आईडी डालकर लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर खातों में रुपए डलवाते थे, अभियुक्तों ने अब तक
दर्जनों लोगों को शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है, पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1 लाख 9 हज़ार की नगदी सहित दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, 16 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, और दो एक्टिवा बरामद की है, मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने 50 से ज्यादा फर्जी फाइनेंस कंपनियां गूगल पर खोल रखी थी, जिसके माध्यम से इन्होंने करोड़ों रुपए की ठगी की है, अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है