अलीगढ़ में सामाजिक संगठन आहुति के तत्वावधान में महानगर के मलखानसिंह राजकीय चिकित्सालय के स्वतंत्रता सेनानी वार्ड में इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ आहुति संगठन के अध्यक्ष अशोक चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामकिशन ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर परिसर में सहजन के वृक्ष लगाये गए । आहुति अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ जनपद में कम वर्षा होने का मुख्य कारण अलीगढ़ में आवश्यता से बहुत कम वृक्षों का होना है अतः अलीगढ़ के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वर्ष ऋतु में कमसेकम दो पेड़ लगाएं व उसका चिंतापूर्वक संरक्षण करें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामकिशन ने वृक्षारोपण करने के पश्चात प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सहजन का वृक्ष परम औषधीय वृक्ष है ।उन्होंने बताया कि वह अस्पताल परिसर में औषधीय बाटिका विकसित कर रहे हैं ताकि मरीजों को आयुर्वेदिक औषधियां परिसर में ही उपलब्ध हो सकें।इस कार्यक्रम का संयोजन आहुति सचिव दीपक जैन ने किया ।इस अवसर पर आहुति के हंसपाल गुप्ता,अशोक वार्ष्णेय,मुकेश सिंघल लिम्का, स्नेहा शर्मा, मनीष अग्रवाल वूल, विकास मोहन, नरेश सैनी कांतिकारी ,मयंक बंसल, सुभाष सुभानु,मोनू अग्रवाल, सुरेशचंद्र शर्मा जिशान्त आदि उपस्थित रहे।