एटा पुलिस लाईन स्थिति सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि थाना मलावन पुलिस ने बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या के आरोपियों को घटना में फरार चल रहे महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। 10 जुलाई को थाना मलावन पुलिस को इस आशय की सूचना दी गयी कि सकीट की तरफ पड़ने वाली नहर की पटरी पर एक लड़की खून से लथपथ पड़ी है जिसकी गर्दन में गोली लगी है, लड़की से पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम निशा है उसके पिता अफरोज, मां नूरजहां तथा मामू इश्याक ने उसको जान से मारने की नियत से गोली मारकर मरा समझ कर छोड़ गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित कर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मलावन विपिन कुमार त्यागी को निर्देशित किया गया। जिसमें 13 जुलाई को थाना मलावन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित आसपुर से बागवाला जाने वाले रोड पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अफरोज की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अलीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करता था, वहीं उसकी बेटी के आमिर नाम के लड़के से प्रेम सम्बन्ध हो गये, इस बात का सभी परिवारीजन विरोध करते थे, न मानने पर 6 जुलाई को उसने अपनी पत्नी, बेटे हाशिम तथा साले हफीज के साथ मिलकर आमिर की हत्या कर दी, उसकी बेटी इस घटना की चश्मदीद गवाह थी, बेटी द्वारा आमिर की हत्या की घटना का खुलासा कर देने की धमकी के चलते उसने अपनी पत्नी व साले के साथ मिलकर बेटी को मोटर साइकिल से लाकर 9 जुलाई की रात्रि में बेटी को गोली मारकर थाना मलावन क्षेत्र में मरा समझकर फेंक दिया था। अभियुक्तों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।