अलीगढ़, 11 जुलाई ब्लॉक लोधा के क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर के तत्वावधान में प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र की अध्यक्षता में जूता-मौजा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र ने बताया कि आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 61 तथा प्राथमिक विद्यालय के 121 बच्चों को जूता एवं मौजा वितरित किए गए । श्री महेश चन्द्र ने कहा की शासन द्वारा विद्यार्थियों को विविध योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को उन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए अपनी शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य ने कहा कि जो बच्चे निरन्तर सर्वाधिक उपस्थिति अर्जित करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा की सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना है और अपना तथा अपने गांव का नाम रोशन करना है । इस मौके पर श्रीमती ममता, निवेदिता वार्ष्णेय, रश्मि चौधरी, सुरेंद्र पाल सिंह, कल्पना कुमारी, कमलेश कुमारी, सर्वेश कुमारी, आदि उपस्थिति रहे।