उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर पड़ा सीबीआई का छापा सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप। सुबह 7 बजे से चल रही है सीबीआई की छापेमारी। जिलाधिकारी आवास में घुसने से सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को रोका। सुरक्षा कर्मियों का दावा बंगले में किसी को भी न घुसने देने के मिले है निर्देश। सीबीआई जिलाधिकारी आवास से निकलने के बाद नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची वापिस जिलाधिकारी आवास।मशीन को देखकर लग रहा है जैसे करोड़ों रुपए का हुआ हो खेल सीबीआई जिलाधिकारी आवास के अंदर मौजूद सितंबर 2013 से जून 2014 के बीच फतेहपुर के डीएम रहने के दौरान खनन पट्टों के आवंटन में अनियमितता के मामले में छापेमारी