रामजन्म भूमि के लिये सासनी गेट चाौराहे पर महाआरती आयोजन
अलीगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर हरिगढ़ द्वारा सासनी गेट चौराहा स्थित मां काली मंदिर पर विशाल महाआरती एवं प्रसाद के रूप में पौधे वितरण कार्यक्रम रहा। इस महाआरती का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण हो ऐसे संकल्प को लेकर सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू समाज ने श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती की और श्री हनुमान जी से प्रार्थना भी की कि वह अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बने इसके लिए मार्ग प्रशस्त करें। विशाल महा आरती एवं पौधा वितरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष बहन योगेश जी ने सभी बजरंगी ओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य दिव्य मंदिर बहुत जल्द बनेगा बस कुछ ही समय और लेकिन हम सभी इस बात की चिंता अवश्य करें की अलीगढ़ जनपद में किसी भी मठ मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान नहीं पहुंचाया जाए
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री इंद्रपाल सिंह ने बताया कि विहिप ने एक विशेष योजना अलीगढ़ जनपद के मठ मंदिरों को लेकर बनाई है जिसमें विश्व हिंदू परिषद महानगर के प्रमुख मंदिरों पर प्रतिमाह महा आरती का आयोजन करेगा। जिसका प्रारंभ आज सासनी गेट स्थित मां काली मंदिर से हुआ है। इसी के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद ने संपूर्ण जनपद के मठ मंदिरों एवं मंदिर समिति से संपर्क भी तेजी से बढ़ा दिया है जिससे मठ मंदिरों की सुरक्षा एवं हिंदू धर्म की रक्षा हो सके। बजरंगदल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि प्रसाद के रूप में पौधों का वितरण इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हमारा पर्यावरण बहुत दूषित हो चुका है। पर्यावरण की रक्षा हेतु बजरंगदल ने यह तय किया है कि महाआरती के पश्चात प्रसाद के रूप में पौधों का वितरण किया जाएगा। जनपद में 5000पौधों का वितरण बजरंगदल महानगर की ओर से प्रसाद के रूप में होगा। इसी के साथ साथ अलीगढ़ जनपद के बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया गया है कि उनके नगर में किसी भी मठ मंदिर पर या धर्म स्थल पर किसी
असामाजिक तत्व द्वारा कोई हमला ना हो ना ही कोई नुकसान पहुंचे इसकी चिंता बजरंगदल का प्रत्येक कार्यकर्ता संपूर्ण जनपद में करेगा। एवं संगठन ने तय किया है महानगर के समस्त युवाओं को धर्म स्थलों से जोड़ा जाएगा प्रत्येक नगर में समय-समय पर महा आरती का आयोजन हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज ने किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से विभाग मंत्री रामकुमार आर्य, महानगर संयोजक गौरव शर्मा, महानगर मंत्री इंद्रपाल सिंह, रितेश वर्मा, शेखर शर्मा, मयंक कुमार, प्रवीण शर्मा, मौनू पंडित, अजय गुप्ता, आशू सक्सेेैना, गुलशन ठाकुर, अमित भारद्वाज, विशाल शर्मा, सुभ्रान्त, गौरव माहेश्वरी, एंव महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त मुकेश राजपूत, योगेश आर्य, गज्ञेन्द्र,मानसिंह, आदि मौजूद रहे ।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी