एटा कलेक्ट्रेट वार एसोशिएसन के सामने लगाई जा रही वाल वाउंड्री निर्माण कार्य को अवैध निर्माण मान निर्माण सामिग्री भर कर ले जाने वाला प्रशासन चंद दिनों में ही बेकफुट पर आ गया, ज्ञापन धरना हड़ताल के बाद प्रशासन ने सारी निर्माण सामिग्री वापिस कर दी तब कहीं जाकर वकीलों का गुस्सा शांत हुआ और कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एड0 व महासचिव उदयवीर सिंह वर्मा एड0, के द्वारा हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी ! अब एटा के सभी वकील सोमवार से न्यायिक कार्य प्रारंभ करेगें ! एटा लोक सभा के सांसद राजवीर सिहं उर्फ़ राजू भैया ने जिला कलेक्ट्रेट बार की बाउंड्रीबॉल निर्माण के लिये कलेक्ट्रेट वार एसोशिएसन के पदाधिकारियों को अपनी निधी स दस लाख रुपये दिय थेे जिससे बाउंड्री बॉल का निर्माण कार्य अधिवक्ताओं द्वारा कराया जा रहा था। जिसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो वह अवैध अतिक्रमण मानते हुए शनिवार 29 जून की रात्रि को निर्माणधीन बाउंड्री बॉल को तोड़ कर वहाँ पड़ी निर्माण सामिग्री भर कर ले गए।जिसकी जानकारी जैसे ही वकीलों को हुई तो उनमें आक्रोश छलक उठा, एकत्रित अधिवक्ताओं ने इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें अधिवक्ताओं ने डीएम पर मनमानी के आरोप लगाते हुये तोड़ी गयी बाउंड्रीबॉल लगवाने और यथा स्थान पर निर्माण सामिग्री पहुंचाने की चेतावनी दी। ज्ञापन में मांग न मानने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना देने पर जोर दिया गया।लेकिन ज्ञापन दिये दो दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया तो वकीलों ने धरना प्रारम्भ कर दिया। यह देख प्रशासन में हडकम्प मच गया ! इस मध्य जब सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया को वकीलों के हडताल की जब भनक लगी तो उन्होने प्रशासन से वार्ता कर अपने प्रतिनिधि के तौर पर विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिहं लोधी के साथ एडीएम को वकीलों के पास भेजकर सुलह कराते हुए सभी निर्माण सामिग्री प्रशासन से वापिस करवायी तब कहीं जाकर वकीलों के चेहरे खिले
जिला संबाददाता
राकेश कश्यप