स्वयंसेवकों के खाकी नेकर देखकर भड़के होटल पर बैठे कुछ असमाजिक तत्व
भट्टे की जल्ती लकड़ी से जलाई स्वयंसेवक की पीठ
तत्काल नहीं हुई कार्यवाही अगले दिन के लिये टाली
अलीगढ़ आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिगढ़ महानगर के विश्वकर्मा नगर की सरस्वती शाखा के कुछ स्वयंसेवक शाखा विकीर करके ऊपर कोट के रास्ते अपने घर जा रहे थे जिसमें कि शाखा के शाखाकार्यवाह मनीष, मुख्यशिक्षक राज, सुशान्त, और सचिन पर हमला हुआ है वह तीन वाइक पर छ: स्वयंसेवक थे। स्वयंसेवकों के खाकी नेकर देखकर ऊपर कोट शीशे वाली मस्जिद के आगे होटल पर बैठे कुछ लोग देखकर भड़क गये।पहले उन लोगों ने पीछे से गाली-गलौज कर दी । स्वयंसेवकों ने अनदेखा कर दिया ।तभी पीछे से होटल में चल रहे तंदूर में से किसी ने जल्ती हुई लक्कड़ निकाल कर मारी जिस्से कि एक स्वयंसेवक के पीठ में लग गयी है कपडे भी फट गये और काफी खून भी निकल रहा है । सूचना पाकर मौके पर संघ के विभाग अधिकारी ललित कुमार, विस्तारक रविकांत नगर कार्यवाह ओमप्रकाश, प्रमोद, हरिव्रत, सन्जू बजाज, अंकुर शिवाजी, अतुल राजाजी, विशाल देशभक्त सहित मौके पहूंच गये। थाना देहली गेट पर उन सभी असमाजिक तत्वों पर मुकदमा लिखवाया गया है और संघ के विभाग कार्यवाह ललित ने कठोर से कठोर कार्यवाही करने को कहा । थाने पर भारी संख्या में स्वयंसेवकों की भीड़ को देखकर सीओ विशाल पांडे, व ए डी एम मौके पर आ गये । और कल कार्यवाही करने को कहा ।