एटा अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के परिदृश्य इनामिया अभियुक्तोें की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कुरील द्वारा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के मामलों में वाॅछित चल रहे बीस बीस हज़ार रुपये के दो इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। प्राप्त विवरण के अनुसार पिलुआ पुलिस द्वारा मंगलवार को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पिलुआ, जनपद एटा पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के मामलों में वाॅछित चल रहे 20000-20000 रुपये के दो इनामिया अभियुक्तों को भदवास बार्डर के पास बन्द पडे़ होटल से पुलिस मुठभेड़ के बाद समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पिलुआ, एटा से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम रिंकू पुत्र राजबहादुर निवासी गूदरगंज थाना निधौलीकलाॅ , रवीन्द्र पुत्र श्रीनिवास निवासी रफतनगर सैंथरा थाना निधौलीकलाॅ बताया ,जिनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक खौका तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। ! गिरफ्तार अभियुक्तों का एक लम्बा आपराधिक इतिहास है, जिनमेंमुअसं- 232/18 धारा 60(1)63 आबकारी अधिनियम थाना पिलुआ , मुअसं- 233/18 धारा 420,470, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलुआ , मुअसं- 252/18 धारा 60(1)63, 72 आबकारी अधिनियम थाना पिलुआ ,मुअसं- 253/18 धारा 420,470, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलुआ , मुअसं- 124/19 धारा 174ए भादवि थाना पिलुआ ,मुअसं- 125/19 धारा 174ए भादवि थाना पिलुआ ,मुअसं- 115/19 धारा 174ए भादवि थाना पिलुआ ,मुअसं- 116/19 धारा 174ए भादवि थाना पिलुआ ,मुअसं- 162/19 धारा 307, 504 भादवि थाना पिलुआ एवं अभियुक्त रवीन्द्र का आपराधिक इतिहास मुअसं- 252/18 धारा 60(1)63, 72 आबकारी अधिनियम थाना पिलुआ , मुअसं- 253/18 धारा 420,470, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलुआ मुअसं- 32/16 धारा 323, 504 भादवि 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना निधौलीकलाॅ , मुअसं- 162/19 धारा 307, 504 भादवि थाना पिलुआ एटा सम्बन्धित थानों में दर्ज है जिनमें वैधानिक कार्यवाही की जा रही है