एटा अलीगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं कस्बा गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तालाब के किनारे मो0 रामप्रसाद गॉड कस्बा व थाना अलीगंज से 02 नफर अभियुक्त को मय 02 गाय व रास, छुरी, कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया ! उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 195/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त इरशाद पुत्र मोबाली निवासी मुहल्ला रामप्रसाद गौड थाना अलीगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहीं अभियुक्त जमाल अख्तर उर्फ लालू पुत्र इरशाद निवासी मुहल्ला रामप्रसाद गौड पुलिस को चकमा देकर भागने में काम़याब रहा ! गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद से दो रास गाय व रस्सी व दो छुरी एवं कुल्हाडा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार व मुख्य आरक्षी लखमी सिहं व आरक्षी सनी मेहरोल व विपिन कुमार ने बरामद किया !