एटा लोकसभा से निर्वाचित भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया के द्वारा सांसद निधि से एटा कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन को बार के सौन्दर्यीकरण हेतु दिये गऐ दस लाख रूपये से बार की बाउन्ड्री दीवार के निर्माण करने का कार्य कल शाम प्रारंभ होने के बाद रात्रि समय के दौरान जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त की गयी दीवार से एटा के वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है ! आज मंगलवार को प्रशासन के इस क्रत्य के विरुद्ध वकीलों ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के बैनर तले बैठक का आयोजन कर प्रशासन द्वारा दीवार न लगाये जाने तक अनिश्चतकालीन हडताल का ऐलान किया गया ! बैठक में अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एड0, महासचिव उदयवीर सिंह वर्मा एड0,सयुक्त सचिव हरिश चन्द्र कश्यप एड0 , वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश चन्द्रा, चौ0 भूप सिहं ,राघवेंद्र सिंह यादव एड0 .मौहम्मद इरफान एड0 राकेश यादव एड0 पूर्व महासचिव सहित भारी मात्रा में एडवोकेट मौजूद रहे
जिला संबाददाता
राकेश कश्यप