अलीगढ़ मोहब्बत बालों का शहर है अलीगढ़ ,लखनवी तहज़ीब और उन्नाव के संस्कार का दूसरा स्वरूप है अलीगढ़। दंगा-फ़साद तो केवल अफ़वाह मात्र हैं।यह कहना है स्टैंड अप कॉमेडियन व लॉफ्टर शो कलाकार लक्ष्य निगम का। लक्ष्य निगम यहां स्पार्कलिंग फैशन शो में प्रस्तुति के लिए आये हुए थे। उन्होंने कहा कि आज फूहड़ कॉमेडी की बजह से अच्छे स्तर के श्रोताओं की कमीं आई है। जिसे युवा कॉमेडी कलाकार संस्कार व व्यवहार के शब्दों का प्रयोग कर पूरा कर सकते हैं।आज कपिल शर्मा शो दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। आज टीवी पर हास्य सीरियल घरेलू व क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग कर दर्शकों की पसंद बन रहे हैं। लॉफ्टर कलाकार लक्ष्य निगम सुपर कॉमेडियन राजीव निगम के भांजे हैं।