अलीगढ़ पूर्व विधायक ने कहा कि अभी झारखंड में तबरेज अंसारी को भीड़ द्वारा मार दिया गया लगभग अब तक देश भर में 150 लोग मारे जा चुके हैं मैं तो यही कहूंगा अब वक्त आ गया है जैसे निर्भया कांड हुआ था उसका आंदोलन हुआ था वही वक्त आ गया है के जंतर मंतर पर धरना दिया जाए काली बयानबाजी से काम नहीं चलेगा पूरी दुनिया को मालूम चले कि आखिर लोगों के साथ क्या हो रहा है।बयानबाजी करते हैं भाजपा के लोग और सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इसलिए यह सब बातें या तो झूठी हैं या फिर यह सब मिले हुए हैं मैं अपोजिशन से भी यही कहूंगा कि सिर्फ बयानबाजी से बात नहीं चलेगी अगर