नोएडा मुड़भेड़ पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़,रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गैंग के शार्प शूटर माया त्यागी से क्राइम ब्रांच ओर थाना फेज 2 पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस की गोली से घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, बदमाश पर कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के मामले हैं दर्ज,कब्जे से एक लूट की रिवाल्वर व बाइक हुई बरामद,घायल 50 हज़ार का ईनामी बदमाश अमित कसाना गैंग का सक्रिय सदस्य है, थाना फेस-2 क्षेत्र में हुई मुड़भेड़