एटा अभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में प्रदेश के अन्दर हुई करारी हार के चलते काग्रेंस हाईकमान द्वारा प्रदेश की सभी जिला व शहर कमेटियां तत्काल प्रभाव से भगं करके नऐ सिरे से जमीन तलाशने की कोशिश के लिए सभी जनपदों में सगंठन पर वरिष्ठ व कनिष्ठ काग्रेसियो से सिलसिलेवार विस्तारपूर्वक चर्चा के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारीयों को प्रभारी बनाकर भेजने की कबायद प्रारंभ हो चुकी है! इसी सिलसिले में आज एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी एटा मुख्यालय पर पधारे तथा उन्होने काग्रेसं दफ्तर पर पहुंचकर सामूहिक बैठक करने के पश्चात एकान्त में सिलसिलेबार विस्तार से एक एक काग्रेसी से
सगंठन को पुनर्जीवित करने के लिए चर्चा की! सामूहिक बैठक के दौरान भीड का आलम यह रहा कि कुर्सियां भी कम पड गयी और बदइतंजामी के कारण बडे बडे काग्रेसं के दिग्गजों को खडे रहकर ही बैठक में रोहित चौधरी के उदबोद्न को सुनना पडा! बैठक में खास आलम यह रहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा एटा जनपद के वरिष्ठ नेताओं के नाम की एक सूची जो प्रभारी रोहित चौधरी को सगंठन पर चर्चा के लिए दी गई थी ,एक नेता की गंदी सोच के चलते उस सूची में से कई नेताओं के नाम के आगे क्रास लगवा दिया गया कि यह लोग अनुपस्थित है ताकि उन वरिष्ठ कांग्रेसीजन से काग्रेसं के सशक्तिकरण पर चर्चा ही न हो सके,लेकिन वह गंदी सोच वाला नेता जिसने जिले में काग्रेंस को जेबी पार्टी समझकर नेस्तनाबूद कर दिया वह यह नहीं देख पाया कि कई निगाहें सीसीटीवी कैमरे का कार्य कर रहीं है । खैर जिनके नामो पर कैंची चलाने का असफल प्रयास हुआ उन सभी लोगों ने प्रभारी रोहित चौधरी से मुलाकात कर काग्रेसं को मजबूत बनाने के लिए जिला व शहर में नेत्रत्व के लिए कुछ दिग्गज कार्यकर्ताओं के नाम