एटा बिना हैलमेट पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चलाऐ जाने के खिलाफ सीओ सिटी देवाआनंद के निर्देशन में टीएसआई बचान सिहं शाक्य द्वारा जेल रोड इलाके में पुलिस लाईन के सामने मौके पर दर्जनों चालान काटकर बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले आम लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आक्सिमक वाहन दुर्घटना के दौरान काल के गाल मे जाने से अपने आपको बचाया जा सकता है बशर्ते वाहन चलाते समय दुर्घटना के वक्त सर पर हैलमेट हो ।सीओ सिटी देवाआनंद ने कहा कि शीघ्र ही शहर के चिन्हित स्थानों पर कोतवाली नगर पुलिस व यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाकर वाहन चलाने के दौरान हैलमेट न पहनने वालों के मौके पर ही चालान काटे जाऐगें। सीओ सिटी देवाआनंद ने वाहन स्वामियों से आव्हान किया है कि वह अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट व हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें