अलीगढ़ में आज दिन शनिवार को सर्वशक्ति सेवा संस्था द्वारा एक निर्धन कन्या काजल पुत्री करण सिंह निवासी गौतम बुध नगर उ.प्र. का विवाह विनोद कुमार पुत्र सुधीर कुमार सिंह निवासी भोजपुर आलमपुर अलीगढ़ उ.प्र. से बाई जी की बगीची अचल परिक्रमा मार्ग अलीगढ़ पर कराया गया जिसमें पं.लोकेश शास्त्री जी द्वारा पूर्ण विधि-विधान से वर वधू के सात फेरे कराए गए । लड़की के माता-पिता ना होने के कारण संस्था के मुख्य संरक्षक संतोष कुमार वार्ष्णेय ने पिता के फर्ज को निभाते हुए सभी रीति रिवाजों को पूर्ण किया इस अवसर पर वर वधू को आठवें वचन के रूप में भारत माता की तस्वीर के समक्ष अग्नि को साक्षी मानकर शपथ दिलाई गई कि हम अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पित रहेंगे एवं जल को बचाएंगे बेटियों को बचाएंगे व् जरूरतमंद की मदद अवश्य करेंगे इस अवसर पर उमा शर्मा ,नरेंद्र वार्ष्णेय,राधिका भारद्वाज,राकेश चंद्र वार्ष्णेय,टिंकू आदि लोगों ने कन्यादान लिया कार्यक्रम में कमल बर्मा,आकाश शर्मा का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में संस्थापक कृष्ण कुमार गुप्ता अध्यक्ष राकेश वार्ष्णेय ,युवा संयोजक विशाल गुप्ता,दीपक सैनी, शुभ वार्ष्णेय,फैरी गुप्ता विशाल देशभक्त,विक्की गुप्ता,अतुल पचौरी,योगेश सारस्वत,वर्षा गुप्ता,गौरव शर्मा,सत्य प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला महामंत्री भाजपा मानव महाजन जी ने वर वधू को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया