अलीगढ़ पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज्ञान महाविद्यालय द्वारा योग शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः छः बजे ज्ञान भवन की संतोष वाटिका में किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक प्रेमपाल सिंह व एस बी सिंह ने प्रोटोकाल के अन्तर्गत अनुलोम विलोम,भ्रामरी,सूर्य नमस्कार योग आसान व विभिन्न मुद्राओ का अभ्यास कराया शिविर में प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता,उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल सहित प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं व डी एल एड प्रशिक्षुओ,एन एस एस स्वयंसेवको व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने योग को नियमित करने से स्वास्थ्य लाभ की चर्चा की।डॉ ललित उपाध्याय ने योग दिवस की प्रासंगिकता व उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व योग करें,निरोग रहें के नारे के साथ योग को जीवन में अपनाने पर बल दिया संयोजन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह व के डी सिंह द्वारा किया गया।