सर्व ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ इकाई द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे का शुभारंभ बिट कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, आगरा रोड पर दोपहर12बजे से हुआ जिसको महिला सेल की अध्यक्ष रानी सनाढ्य और उनकी साथी पदादिकरियो ने राहगीरों को प्रसाद देकर किया इस अवसर पर बिट कम्प्यूटर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन मनीष शर्मा ने आगन्तुक समाज के बिप्र जनो का माला और पटका पहना कर स्वागत किया
प्रदेश महासचिव अरविंद पण्डित ने बताया कि संगठन के ग्यारहवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विगत दिन गांधी आई हॉस्पिटल और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों फल वितरण किया गया और आज भण्डारे का आयोजन करके न सिर्फ ब्राह्मण समाज बल्कि सर्व समाज के लोगो के साथ सेलिब्रेट किया गया इस अवसर पर मनीष बिट,जिलाध्यक्ष कौशल गौड़, नगर अध्यक्ष केशव शर्मा,संगीता शर्मा, अनुपमा मिश्रा,वंदना झा, बन्टी ब्रजवासी, प्रदीप गौड़, डॉ प्रशान्त शर्मा,शशिकांत शर्मा, अरविंद सारस्वत,राजकुमार पचौरी आदि मौजूद रहे
जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी