अलीगढ़ पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने मोदी सरकार की मॉडर्न मदरसा योजना के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है आपको बता दें सलमा अंसारी अलीगढ़ में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं उन्होंने योजना पर कहा कि अगर ये काम तरीके और ईमानदारी से किया गया तो पीएम मोदी की ये बड़ी कामयाबी होगी क्योंकि मदरसे को लोग आतंकवादी गतिविधियों से जोड़कर देखते हैं मदरसों की तालीम बेसिकली हिन्दुस्तानी है जहाँ पर स्कूलों जैसी तालीम दी जाती है मदरसा को एक हवा बना दिया था कि वहां मुल्ला बनते हैं और बहुत दिनों तक मदरसों में मुल्ला पलते थे लेकिन नए हिन्दुस्तान में मदरसों को नई तर्ज पर हम लेकर चले तो तालीम में एक नया बदलाव आएगा मोदी का मदरसों के लिए ये बहुत बड़ा काम होगा ये बहुत अच्छा कदम है और हमको स्वागत करना चाहिए सलमा अंसारी का अलीगढ में एक मदरसा संचालित है जिसका नाम चाचा नेहरू के नाम से है सलमा ने कहा की मदरसा संचालित करने से पहले हम केंद्र के पास मान्यता लेने गए थे लेकिन वहां 85000 रुपये मांगे तो हम वापस आ गए मदरसे में हमारे हर धर्म का सम्मान होता है हर मजहब अच्छी बातें बताता है और जहाँ पर अच्छी तालीम मिलती है वहां पर बच्चे को क्यों ना भेजे