अलीगढ़ विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय को युवाओं के रक्तदान उत्प्रेरण हेतु जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्रारा मलखान सिंह चिकित्सालय के सभागार में शहर विधायक संजीव राजा द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि,जिला अस्पताल के सी एम एस,दीनदयाल अस्पताल की सी एम एस डॉ याचना शर्मा,रक्तकोष अधिकारी डॉ अनुराग राजवंशी,अहिँसा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ.राकेश सक्सेना,उड़ान सोसाइटी अध्यक्ष डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा,क्षत्रिय महासभा के डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह,रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले गभाना के अजयपाल सिंहआदि उपस्थित रहे। डॉ ललित उपाध्याय ने कहा कि यह सम्मान ज्ञान महाविद्यालय के सभी रक्तदाता विद्यार्थियों,एन एस एस स्वयंसेवको,विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यकर्ताओं व प्राध्यापकों को समर्पित है शिविर के अतिरिक्त ये युवा आवयश्कता होने पर पीड़ित के लिए दिन हो या रात हमेशा तत्पर रहते है ऐसे युवाओ का ज्ञान महाविद्यालय बहुत आभार व्यक्त करता है ज्ञान महाविद्यालय के सचिव दीपक गोयल,प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,डॉ विवेक मिश्रा,डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने डॉ उपाध्याय को लगातार 7 वर्षों से 10 से अधिक बार सम्मानित होने की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है रक्तदान दिवस पर छात्र प्रांजल अग्रवाल,पुष्किन बंसल,सरदार रवेंद्र सिंह सहित कई रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया