अमानुल्ला खां को राम-रहीम व धनजीत वाडरा,धर्मप्रकाश अग्रवाल,अरुणा रॉय आदि को मिला विशिष्ट सम्मान
अलीगढ़ साम्प्रदायिक सद्भावना की मिशाल बनी हुई है मानव उपकार संस्था,जो समाज मे वास्तविक समाज सेवा के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है उक्त विचार मुख्य अथिति अलीगढ़ मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने व्यक्त किये देश व समाज में सर्व धर्म समभाव की भावना को धरातल पर समाजसेवा के द्वारा मजबूती प्रदान करने बाली संस्था मानव उपकार का 20 वां स्थापना दिवस गायत्री पैलेस पर आयोजित हुआ भव्य समारोह में अथितियों का स्वागत मुख्य संयोजक प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू,चेयरमैन पंकज धीरज,अशोक गोल्डी,आलोक अग्रवाल,ज्ञानेंद्र चौहान,पीयूष कांत गुप्ता ने किया जबकि संस्था अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने संस्था के द्वारा संचालित सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी मंचासीन मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपानी,जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अश्विनी त्यागी आदि अथितियों नें संस्था के सर्वोच्च सम्मान राम-रहीम पुरुस्कार से समाजसेवी अमानुल्ला खां को सम्मानित किया,वहीं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ पराग शेखर , धर्म प्रकाश अग्रवाल(साई मंदिर) व डॉ शाद अफ़क़री,बहादुरी क्षेत्र में सम्मान अरुणा रॉय ,ईमानदारी क्षेत्र में सम्मान अशोक कुमार, गौवंश सेवा सम्मान अमित भारद्वाज,समाजसेवी संस्था सम्मान परमार्थ सेवा संस्थान, उद्योग रत्न सम्मान धनजीत वाडरा व मुकेश जैन,खेल क्षेत्र सम्मान विकास चौहान,नारी सशक्तिकरण सम्मान अनीता शर्मा, शिक्षा क्षेत्र सम्मान कु. मारिया व मरणोपरांत सेवा
सम्मान सुरेंद्र अरोरा के परिजनों को दिया गया वहीं,स्टैंड अप कॉमेडियन कुमार नवनीत व बाल गायक फ़ैज़ मोहसिन की गायकी पर ज़ोरदार तालियां बजी जबकि,मानव सेवा के लिए सत्यनारायण दीक्षित,हरि कृष्ण मुरारी, विष्णु पीतल,ओपी वर्मा ,रामप्रकाश सूर्यवंशी,शकील अंसारी,ललित वार्ष्णेय सासनी ,गिरधर अचार,हाजी नूरुद्दीन ,मधुबाला ,राजेश सांवरिया, अंजना अग्रवाल, संजीव मित्तल,पल्लव सिंघल,आदिल रिज़वान,हाजी शफक्कत अली, विवेक अग्रवाल,आकाश गुप्ता ‘भैया जी’ ,मकसूद हुसैन,आलोक बैंकर ,दीपक टिम्बर,हरीश लोधी,विशन डिब्बा,गौरव मेडिकल,कृष्णा गुप्ता,आभा वार्ष्णेय ,प्राची वार्ष्णेय,अशोक वर्मा आदि को मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया वक्ताओं ने बताया कि संस्था अब तक 4500 से अधिक सभी धर्मों के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है समाजसेवा व आपसी भाई चारा-सद्भावना का भाव प्रेरित कर रही है संस्था सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद,मृत लोगों के सुदूर परिजनों को उनके दर्शन कराने के लिए ह्यूमन बॉडी प्रिजर्व चेम्बर,अंतिम यात्रा वाहन आदि का सहयोग भी करीब 900 सदस्य मानव सेवकों के साथ प्रदान कर रही है
(20 साल से कर रही है मानव उपकार संस्था लावारिस व बेसहारा का अंतिम संस्कार इस कार्य को देखते हुए अलीगढ़ सांसद और मंडलायुक्त ने मानव उपकार को दो नई सौगात देंगे जिसमें से पहली अलीगढ़ नुमाइश मैदान में गैस से होगा अंतिम संस्कार और साथ ही स्वेटर होम देने का वादा किया और साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि मानव उखाड़ संस्था अलीगढ़ कि नहीं पूरे यूपी की नंबर वन संस्था है)