टप्पल के अन्दर 3 वर्षीय ट्विंकल के साथ हुए कायरता पूर्ण हत्याकांड का विरोध करते हुए हरिगढ़ महानगर के हिंदूवादी युवाओं ने सरकार से ट्विंकल के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी देने का आह्वान किया टप्पल की ट्विंकल की हत्याकांड के हत्यारे पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं उन पकड़े हुए आरोपियों को सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से दंडित करने का आह्वान इन युवाओं के द्वारा किया गया हिंदूवादी युवा मयंक कुमार ने कहा के सरकार को अब कुछ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे देश के प्रधानमंत्री पूरे हिंदुस्तान के अंदर से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं और देश के आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा अमित शाह को देश का गृह मंत्री बनाया गया है तो हम इस आक्रोश सभा के माध्यम से आदरणीय गृहमंत्री जी से मांग करते हैं इन हत्या आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए अंकुर शिवाजी ने कहा यह मात्र हत्याकांड नहीं यह समाज को कलंकित करने वाला घटनाक्रम है इसमें सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए विशाल देेशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा यह आक्रोश सभा सभी युवाओं के मन में इस घटनाक्रम को लेकर जो दुख है उसका परिणाम है यदि सरकार इन हत्यारों को त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा नहीं देती है तो हरिगढ महानगर का युवा आंदोलन को बाध्य हो जाएगा जनाक्रोश सभा का संयोजन कर रहे हर्षद हिंदू ने कहा हम सभी टप्पल में हुए घटनाक्रम की पुरजोर भत्सर्ना करते हैं और सरकार से पुनः मांग करते हैं कि इन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सार्वजनिक रूप से सजा दी जाए जिससे कोई भी आतातायी इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति करने से पूर्व हजारों लाखों बार सोचे अंत में पकड़े गए आरोपियों के पुतले को सार्वजनिक तौर पर चौराहे पर लटकाया गया और सरकार से इसी प्रकार की सजा देने की मांग की है इस अवसर पर राजेन्द्र चीफ, कृष्णकुमार कन्हैया,ईशान श्रीवास्तव,विजेता,अभय वार्ष्णेय, हनी वार्ष्णेय,हनी बजाज, विशाल,शिवकुमार,रजत कुमार, कुलदीप, प्रियांशु, मनोज आदि शहर के हिंदूवादी युवा उपस्थित थे