अलीगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं की नगर आयुक्त ने की समीक्षा शासन के आदेशों पर 1 से 30 जून तक नगर निगम चलायेगा विशेष सफाई अभियान अभियान के लिये वार्ड वाइज नोडल अधिकारी हुये तैनात। प्रतिदिन नाले-नालियों,पाॅलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही, पेयजल, खुले में शौच, जल निकासी व पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये चलेगा अभियान अभियान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की नगर आयुक्त की अपील
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 1 जून से 9 जून तक पूरे प्रदेश व 1 जून से 30 जून तक प्रदेश के गोरखपुर, कुंशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोण्डा देवरिया, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर व लखीमपुर खीरी में स्वच्छता व जागरूकता के लिये विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के दिशा निर्देश प्राप्त हुये। शासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अधीनस्थों के साथ अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जापानीज इंसेफेलाइटिस(जे0ई0) की रोकधाम व शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार जनसामान्य के सहयोग से विशेष सफाई व जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिये समीक्षा की
नगर आयुक्त ने शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में 1 जून से 30 जून, तक प्रतिदिन सभी पार्षद वार्डो में विशेष सफाई अभियान अन्तर्गत नाले-नालियों की सफाई, पथ प्रकाश बिन्दुओं की मरम्मत, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव, पाॅलीथीन जब्त करने की कार्यवाही, खुले में शौच रोकने, जल निकासी, पेयजल समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के लिये 35 अधिकारियों कर्मचारियों को पार्षद वार्डो में तैनात किया है उन्होनें बताया कि तैनात 35 अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन आवंटित पार्षद वार्ड में कार्यवाही करेगें और अनुपालन आख्या से उन्हें अवगत करायेगें। उन्होनें यह भी बताया कि उक्त अवधि में प्रतिदिन नगर निगम स्तर से की गयी कार्यवाही को शासन को अवगत कराने के लिये मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है नगर आयुक्त ने कहा कि शहरवासी स्वच्छता के इस महाअभियान में नगर निगम का सहयोग करें स्वच्छता ही सभी रोगों की पहली दवाई है यदि तन-मन -घर व आस-पास स्वच्छता होगी तो निश्चित रूप से कोई भी रोग करीब नहीं आ सकेगा