अलीगढ़ थाना बन्नादेवी से लगभग 20 दिन पूर्व लापता अनुराग उर्फ अकाश का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग ज्ञात होगा अनुराग उर्फ आकाश पुत्र हरि सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर थाना बन्नादेवी अलीगढ़ उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि एक टैक्सी ड्राइवर है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अनुराग उर्फ आकाश के पिता हरि सिंह ने थाना बन्नादेवी में 12 मई को कराई थी इसके 2 दिन बाद कासगंज पुलिस थाना बन्नादेवी पुलिस को संपर्क कर एक लावारिस कार के बारे में बताया तो बन्नादेवी पुलिस अनुराग के पिता को साथ लेकर कासगंज पहुंची जहां अनुराग के पिता ने अनुराग की गाड़ी के रूप में पहचान की उक्त गाड़ी में अनुराग का मोबाइल और चाबी तो मिल गई लेकिन अनुराग (आकाश) का अभी तक कहीं पता नहीं लगा है अनुराग (आकाश) के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है बन्नादेवी पुलिस का कहना है कि अनुराग की तलाश जारी है (अगर किसी सज्जन को इस बारे में पता चले तो इनके पिता के नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें जिससे किसी मां बाप को अपना बेटा मिल सके 8869093333)