अलीगढ़ महानगर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में रसलगंज चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरी के शक में नाबालिग बच्चों को रोड पर जमकर पीटा बच्चे लोगों से अपनी जान की भीख मानते रहे लेकिन भीड़ में किसी के अन्दर मानवता नही जागी और बच्चों को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन बच्चो के पास से कोई भी चोरी का समान नही मिला और चोरी के शक में नाबालिक बच्चो पर भीड़ ने हाथ साफ कर लिया और जमकर पीटा है पिटाई के मामलों में पुलिस कार्यवाही न होने से जनपद में मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है, और बही मारपीट के मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है ताजा मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी के पुलिस चौकी रसलगंज की है जहाँ नाबालिग बच्चों को पर्स व मोबाइल चोरी के शक में जमकर पीटने के बाद पुलिस के हबाले कर दिया है, आखिर कुंभकरण नींद में सोया पुलिस प्रशासन बड़ी किसी घटना का इंतजार कर रह है