अलीगढ़ अंतराष्ट्रीय कुद्स दिवस पर फिलिस्तीन और अल-अक्सा की आजादी के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रोटेस्ट निकाला छात्रों ने प्रोटेस्ट के माध्यम से फिलिस्तीनी मजलूमो के समर्थन में आवाज बुलंद की और इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आपको बता दें कि फिलिस्तीन एक ऐसी जगह है जहां यहूदी ईसाई और इस्लाम धर्म की बहुत सी पवित्र मान्यताएं मौजूद हैं दूसरे शब्दों में अगर फिलिस्तीन को यहूदी ईसाई और इस्लाम धर्म की मान्यताओं का पालना कहा जाये तो अनुचित नहीं है क्योंकि फिलिस्तीन इतिहास में पैग़म्बरों के प्रचार का केन्द्र था जहां महान व बड़े पैग़म्बरों की जो यादें मौजूद हैं वे इस नगर की आध्यात्मिक स्थान की सूचक है प्रथम विश्व युद्ध के बाद भी फिलिस्तीन ब्रिटेन के नियंत्रण में रहा और धीरे धीरे इस भूमि पर जायोनियों के अतिग्रहण की भूमि प्रशस्त हो गयी जिसके बाद फिलिस्तीनी मजलूमों पर आज तक जुल्म हो रहा है, एएमयू छात्रों द्वारा निकाले गए प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मय फ़ोर्स के मौजूद रहे