अलीगढ़ महानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज एक पत्रकार वार्ता कर अलीगढ़ में चल रही शैक्षिक अनियमितता ओ की ओर ध्यान आकृष्ट किया व चेतावनी दी अगर इनमें सुधार नही हुआ तो परिषद आंदोलन से पीछे नही हटेगी परिषद ने आरोप लगाया है कि गत दिनों विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन देकर कान्वेंट स्कूलों में अवैध वसूली को लेकर दिया था जिसमें यह स्कूल किताबो,ड्रेस,बिल्डिंग फीस के नाम पर अभिभावकों से अवैध वसूली हो रही है प्रदेश सरकार के फीस निर्धारण के शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं प्रशासन ने उसके बाद कॉन्वेंट स्कूलों की एक बैठक बुलाई थी परन्तु बैठक देखकर ऐसा वो बैठक अभिभावकों के हितों के लिये कम कॉन्वेंट स्कूलों के हितों के लिये ज्यादा थी और उसी बैठक में लेडी फातिमा स्कूल ने प्रत्येक छात्र से 300 से 400 रुपए अधिक शासनादेश के अतिरिक्त वसूल किये थे उस लेडी फातिमा को अवैध वसूली का अधिकार अधिकारियों ने दे दिया जो कि सरकार और जनता के हितों के खिलाफ परिषद इसका विरोध करती है और तर्क दिया गया कि क्योंकि लेड़ी फातिमा स्कूल ने बिल्डिंग निर्माण लैब आदि पर 15 करोड़ रुपये खर्च किया है इसलिए उसे अनुमति दी जाती है जब इस तरह अबैध वसूली के तरीके से पैसा वसूल करने की जानकारी अन्य स्कूल संचालको को हुई तो उन्होंने भी यही तरीका अपनाना शुर कर दिया और जम कर अवैध वसूली की गई और की जा रही है और यह सब में सबसे अधिक भूमिका अगर संदिग्ध है तो है जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वही से मिलीभगत से यह खेल शुरू हुआ है,अतः हम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने की मांग करते हैं और ऐसा लगता है इसी कार्यालय की शह पर अभिभावकों से जमकर अवैध वसूली ,व सरकार के खिलाफ काम हुआ है उन्होंने आगे कहा कि आज से दो वर्ष पहले लेडी फातिमा स्कूल की दीवार को तोड़ने के लिये नोटिस ए डी ए ने दिया गया था लेकिन आज तक कुछ नही हुआ जब अवैध निर्माण के नाम पर दुकानें टूट सकती हैं ,बिल्डिंग सील हो सकती है तो उसकी दीवार क्यों नही टूट सकती इसका को क्या समझा जाये परिषद क्योंकि चुनाव प्रक्रिया चल रही थी इसलिए शान्त थी लेकिन अब शान्त नही बैठेंगे जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे परिषद ने अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ आवाज उठाई ज्ञापन दिया परन्तु कोई करवाई नही हुई इसका तात्पर्य यह है कि सब मिलीभगत है जिसे स्वीकार नही किया जा सकता क्या अलीगढ़ में समस्त कोचिंग संस्थान वैध हैं इसका जवाब दिया जाय इन सब करवाई नही हुई तो हम आंदोलन करेंगे अभी यह चेतावनी है उन अधिकारियों के लिए जो ईमानदारी से कार्य नही कर रहे हैं।आगे आंदोलन होगा दोषियों के खिलाफ करवाई होगी और हटवाया जाएगा इस प्रेस वार्ता में सह मंत्री सीटू चौधरी संगठन मंत्री योगेंद्र वर्मा जिला संयोजक शुभम शर्मा महानगर सह मंत्री मनी चौधरी करण आर्य सिद्धांत तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे