अलीगढ़ महानगर महिला पुलिस की दरियादिली एक बार फिर आई सामने लेकिन ऐसी दरियादिली शायद किसी ने पहली वार दिखाई हो कि जहां एक तरफ अर्थी को कंधा देने का पुरूषों का काम होता है वहीं दूसरी तरफ अर्थी को कंधा देने एक महिला पुलिस स्पेक्टर ने अर्थी को कंधा देकर समाज में एक अलग ही संदेश दिया है महिला पुलिस का कंधा देना एक आम बात नहीं समाज को एक संदेश देना भी है वहां अर्थी को कोई कंधा नहीं दे रहा था तब महिला इंस्पेक्टर थाना बन्नादेवी अरुणा राय ने कहा कि आप चिंता ना करें मैं कंधा दूंगी जब कंधा दिया तो वहां खड़े तमाम लोगों ने उस अर्थी को कंधा लगाने लगे थाना बन्नादेवी क्षेत्र में मौहल्ला सराय लवरिया में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सराय लवरिया स्थित रघुवीर पुरी में रहने वाला विवेक जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष थी जिसके माता पिता काफी समय पहले छोटी उम्र में ही माता पिता का देहान्त हो गया बेटे को दादा दादी ने पाला विवेक पहले साइकिल रिक्शा चलाता था विवेक ने अब ई-रिक्शा किराये पर चलाता था जिस्से वह अपने घर का भरन पोषण करता था विवेक अपने ई-रिक्शा को गैराज के मालिक मनोज द्वारा चलाता था आज बुधवार की शाम गैराज मालिक मनोज विवेक के गया और उसकी भाभी पिंकी से कहा कि उसकी डायरिया के चलते तबीयत खराब है जल्दी चलो लेकिन जब तक विवेक के परिजन गैराज पर पहुंचे तो उसने दम तोड़ दिया था घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया