अलीगढ़ महानगर के मां संस्कृति क्लब के मीडिया प्रभारी एवं जीएसटी एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने आज अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और इस इमानदारी से सभी को एक सबक भी दिया की अगर हर इंसान भुवनेश जी की तरह ईमानदार हो जाए तो शायद किसी भी इंसान का कोई भी नुकसान नहीं हो सकता दर्शल वाक्या को इस तरीके का था आज दोपहर करीब 12:30 बजे मसूदाबाद मुख्य शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा में जब एडवोकेट भुवनेश अपना सेविंग खाता बंद कराने के लिए बैंक पहुंचा तो खाता बंद कराने की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद जब एडवोकेट भुवनेश जी ने जब खाते में बचा हुआ क्लोजिंग बैलेंस ₹465 बचा तो उन्होंने उसको निकालने के लिए विड्रॉल फार्म भरकर कैश काउंटर पर दिया तो गलती से कैशियर ने उन्हें 465 रूपों की वजह ₹46500 का पेमेंट कर दिया तो एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल जी ने तुरंत अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए कैशियर को ज्यादा आई हुई रकम को उन्होंने वापस किया और कहा कि सर मेरे अकाउंट में तो कुल ₹465 है और आपने गलती से मुझे 46500 रुपए दे दिए हैं तो कैशियर ने उनकी इस ईमानदारी को देखते हुए उनको धन्यवाद दिया और वह बैंक में सभी लोगों ने उनकी इस ईमानदारी को काफी सराहा और कहा कि अगर एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल जैसा हर इंसान अगर समाज में मौजूद हो तो कभी भी कोई किसी का नुकसान नहीं कर सकता