Homeराज्यअलीगढभाजपा की प्रचंड जीत पर राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना संस्था के पदाधिकारियों ने एटा चुंगी चौराहे पर पेट्रोल पंप के निकट ढोल नगाडो के साथ मिष्ठान वितरण किया
भाजपा की प्रचंड जीत पर राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना संस्था के पदाधिकारियों ने एटा चुंगी चौराहे पर पेट्रोल पंप के निकट ढोल नगाडो के साथ मिष्ठान वितरण किया
अलीगढ़ राष्ट्रवादी सरकार की प्रचंड विजय पूर्ण बहुमत तथा अप्रत्याशित सफलता से गदगद राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना संस्था के पदाधिकारियों ने रविवार को एटा चुंगी चौराहे पर पेट्रोल पंप के निकट ढोल -नगाडो के साथ मिष्ठान वितरण किया संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष स्नेहा शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था की तरह ही पूरा देश मोदी सरकार की प्रचंड विजय पर खुशी से झूम उठा है मोदी जी की ईमानदारी व अच्छे कार्यों से देश ने उन्हे विकास पुरुष के रूप में चुनकर देश की कमान उनके हाथों में पुनः सौंपी है इसी खुशी में आज राष्ट्रभक्त संस्था ने ये मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा है ये मिष्ठान वितरण केवल मोदी सरकार की खुशी में ही नही बल्कि देश द्रोहियों ,देश के टुकडे गैंग परिवारवाद,लुटेरों के मुँह पर करारे तमाचे की खुशी में भी है चौराहे पर ये कार्यक्रम होते देख शहर वासियों में प्रसन्नता की लहर थी देश प्रेमी देशभक्ति के नशे में झूमने लगे इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक अशोक चौधरी ,योगेश शर्मा ,सरदार भूपेन्द्र सिंह,एन .डी कौशल ,डॉ .सुशील तोमर आदि ने राष्ट्रवाद पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि निश्चित ही मोदी जी के नेत्रत्व में देश विश्व गुरु बनेगा पदाधिकारी अतुल पाराशर ,शिवा ठाकुर ,अनुपम जैन ,अजीत शर्मा ,सतीश शर्मा ,कैलाश चौधरी ,राजू वर्मा रितु वर्मा सविता मिश्रा ने उत्साह पूर्वक नई सरकार से नई उम्मीदों पर अपने विचार रखे मनीश देशव्यापी ,संजू शर्मा ,रितेश ,तनु ,काजल ,अर्चनाआदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा