Homeराज्यअलीगढशहर विधायक ने सराय हकीम क्षेत्र में सफाई न होने की डीएम वार रूम पर की पुनःशिकायत निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी नगर निगम को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश
शहर विधायक ने सराय हकीम क्षेत्र में सफाई न होने की डीएम वार रूम पर की पुनःशिकायत निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी नगर निगम को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश
अलीगढ़ महानगर के सराय हकीम क्षेत्र में सफाई न होने व सरकारी हैडपम्प को गंदगी से मुक्त करने की शहर विधायक संजीव राजा ने डीएम वार रूम पर पुनः दुबारा शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान लिया और नगर निगम को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए इसके साथ ही जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह को सराय हकीम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए