अलीगढ़ नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल जी के निर्देशों पर महानगर के सभी पार्षद वार्डों में स्थित गलियों की नालियों की तली झाड़ सफाई सोमवार को प्रातः अभियान चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत महानगर की छोटी गलियों की 300 नालियों की तली झाड़ सफाई नगर निगम के स्वच्छता वार्ड के 170 सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई नगर आयुक्त जी के निर्देशों पर इन नालियों की तली झाड़ सफाई का भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय जोनल अधिकारी व नामित नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा एक दिन में 300 नालियों की तली झाड़ सफाई कराए जाने पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा नगर आयुक्त जी के इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुये सप्ताह में एक दिन इसी तरह अभियान चलाए जाने का अनुरोध किया नगर आयुक्त महोदय ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में एक दिन सभी पार्षद वार्ड में नालियों की तली झाड़ सफाई का अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए