अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज सराय हकीम व बाराद्वारी चौराहे पर पहुंचे और अतिक्रमण अभियान चलाया जिसमें संजीव पुत्र भोपाल देव,विजय पुत्र जितेंद्र पर ₹500 जुर्माना रमेश चंद्र पुत्र अनोखेलाल ₹200, रंजीत पुत्र शंकरलाल बारहद्वारी ₹500, महेश पुत्र श्यामलाल ₹500 जुर्माना लगाया साथ ही नुमाइश रोड सराय हकीम पर सफाई अभियान चलाया गया एवं रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के सामने नाले की सफाई भी कराई गई
इसके साथ ही मानिक चंद पुत्र करन सिंह पर बिल्डिंग मटेरियल डालने पर ₹5000 और सुशील पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र पर हनुमान मंदिर के सामने रघुवीर पुरी बिल्डिंग मेटेरियल डालने के वास्ते ₹5000 का जुर्माना लगाया गया। सत्यदेव पुत्र मोतीलाल पर शटरिंग से अतिक्रमण करने पर तथा अवैधानिक पानी कनेक्शन के लिए ₹2000 का जुर्माना लगाया इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम,विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे