अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला हमदर्द नगर डी में देर रात्रि नवदम्पत्ति की कूलर के करेंट से दर्दनाक मौत हो गई सुबह परिजनों ने दीवार तोड़कर दोनों के शवों को नग्न दशा में देखा तो कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने शव नहीं उठाने दिये वह बिना पोस्टमार्टम के शव देने की मांग कर रहे थे सीओ के समझाने पर भीड़ शान्त हुई और दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी मौहल्ला हमदर्द नगर डी निवासी सलमान 21 वर्षीय पुत्र खचेर खां की शादी डेढ़ साल पूर्व जीवनगढ़ थाना क्वार्सी की 19 वर्षीय तबस्सुम के साथ हुई थी इनके दो माह की पुत्री है सलमान बुलन्दशहर जनपद के कस्बा डिबाई में पैथोलाॅजी लैब चलाता था इसकी पत्नी अपने मायके गई थी और मंगलवार की रात्रि साढ़े बारह बजे सलमान उसे लेकर अपने घर आया पुत्री को बेड पर सुलाने के बाद दोनों पति पत्नी जमीन पर चटाई बिछाकर सो गए कूलर चल रहा था और उसमें किसी तरह विद्युत करेंट आ रहा था इन दोनों में से किसी का पैर कूलर से चिपक गया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सुबह बच्ची की रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आये और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला परेशान होकर परिजनों ने जंगले में से झांका तो पति पत्नी को जमीन पर नग्न अवस्था मे पड़े देखा सीओ अनिल समानिया के अनुसार प्रथम दृष्टया इन दोनों की विद्युत करेंट से मौत हुई है लेकिन मौत का सही कारण पता करने के लिए शवों का पास्टमार्टम कराया जा रहा है