अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज टीम के साथ सुबह 6:30 बजे सूत मिल चौराहे पर पहुंचे और अतिक्रमण अभियान चलाया जिसमे जरीफ पुत्र जमील पर 1हजार,फरीद पुत्र जमील पर 5 हजार तथा यादव क्रेन पर 1हजार रुपये का जुर्माना लगाया इसके साथ ही खैर स्थित विजय ट्रेडर्स पर 5 हजार,सूरजमल पर 5
हजार,असलम पर 2 हजार रुपये का जुर्माना बिल्डिंग मटेरियल डालने बाले अतिक्रमण करने बालो पर लगाया गया तथा टीम द्वारा खैर रोड क्षेत्र में पॉलीथिन जागरूकता अभियान चलाया और मनोज पुत्र देवकीनंदन 1हजार, मौ.अली पुत्र राजेदीन पर पॉलीथिन का प्रयोग करने पर जुर्माना लगाया गया इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह,सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम,विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे