अलीगढ़ आगरा रोड़ स्थित ज्ञान निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का दीक्षांत समारोह सरस्वती भवन के स्वराज्य सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया।संस्थान के 2016-18 बैच के इलेक्ट्रीशियन व फिटर के आई टी आई उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि मोहम्मद फैज़ान खान जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने प्रमाण पत्र वितरित किए।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्राचार्य ज्ञान महाविद्यालय डॉ वाई के गुप्ता ने भी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और कौशल विकास प्रशिक्षण व रोजगार पाने के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने प्रशिक्षुओं को सफलता के गुरुमंत्र बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते है।प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए सफल प्रशिक्षुओं को बधाई भी दी।कार्यक्रम का संचालन विकास वर्मा ने किया।इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य विवेक शर्मा, रामबाबू, गौरव कुमार ,मयंक कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे