अलीगढ़ कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ब्रज प्रांत की संचालन समिति की अति आवश्यक बैठक अलीगढ महानगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हाथरस वाला पेच पर आहूत हुई इस बैठक में क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र रावत जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग,कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश मिश्रा , प्रांतीय उपाध्यक्ष सीए संजय गोयल, प्रांतीय मंत्री संगठन उमाकांत शर्मा ,प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा, प्रांतीय सह मातृशक्ति प्रमुख मधुबाला गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया इस बैठक में संस्कार भारती ब्रज प्रांत की अगली 3 वर्षों की कार्य योजना एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी। जिला अलीगढ़ के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक एवं सह जिला संयोजक हनुमंत राम गांधी ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर प्रांतीय अधिकारियों ने अलीगढ में चल रही नाट्य एवं रंगमंच कार्यशाला का अवलोकन भी किया और कलाकारों के अभिनय की भूरि भूरि प्रशंसा भी की सञ्चालन समिति की बैठक में क्षेत्रीय प्रमुख देवेंद्र रावत जी ने आगामी रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष की सदस्यता 31 मई 2019 तक रहेगी 15 जून तक अंतिम सूची प्रांत को भेज दी जाएगी 15 जून तक सभी समितियों के दायित्वों की घोषणा भी की जाएगी प्रांत में भी सभी विधाओं के लिए अलग-अलग पालक अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी इस वर्ष से एक मंगल निधि संयोजक की भी नियुक्ति की जाएगी साथ में बाल आयाम संयोजक एवं प्रशिक्षण विभाग संयोजक की नियुक्ति की जाएगी देवेंद्र रावत जी ने आगे बताया 16 जून को भीमताल उत्तराखंड में क्षेत्रीय बैठक रहेगी इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग ने बताया कि सभी विधाओं की प्रांतीय टोली बनाई जाएगी । प्रांत में जून माह में प्रवास की योजना है प्रवास बिना प्रयास अधूरा के रावत जी के नारे का समर्थन करते हुए संपूर्ण प्रांत में प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रवास पर जोर डाला इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रमुख देवेंद्र रावत जी ,राजाराम मित्र,अनिल नवरंग, मुकेश मिश्रा,सीए संजय गोयल, उमाकांत शर्मा, अनिल राज गुप्ता ,आलोक शर्मा, मधुबाला गुप्ता,मनोज विज्ञापन ,भुवनेश आधुनिक ,हनुमन्त राम गांधी , गिनीषा वार्ष्णेय, रूचि गोटेवाल, निशा वार्ष्णेय, इतिश्री वार्ष्णेय ,खुशबु गुप्ता,हेमा वार्ष्णेय ,ऋतू वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे