अलीगढ़ महानगर में आज अशोका गुरु ऑर्ट्स एससोसिशन रजि.संस्था द्वारा बोहरान मोहल्ला हरदुआगंज में चल रहे ब्यूटिशियन सेंटर में संस्था की प्रबंधक व समाज सेवी प्रेमलता सिंह , कमलेश कुमारी एवं ई. एच.ए से आशीष पॉल जी के द्वारा ब्यूटिशियन की छात्राओं का निरीक्षण किया गया जिसमें ब्यूटिशियन से सम्बंधित लड़कियों से सवाल -जबाब भी किए गए । प्रबंधक प्रेमलता सिंह ने सभी लड़कियों को आत्मनिर्भर रहने, स्वयं के प्रति जागरूक रहने के लिएं प्रोत्साहित किया व आत्मरक्षा के कुछ तरीके भी बताए जिसमें ब्यूटिशियन की अध्यापिका सुधा शर्मा, कमलेश कुमारी, इ.एच.ए.से आशीष पॉल, व सभी छात्राएं उपस्थित रहीं