अलीगढ १ मई : मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग, उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन, महिला हेल्पलाइन,जिला बाल संरक्षण इकाई एवं थाना सिविल लाइन्स द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर छ: बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को सिविल लाइन थाना अंतर्गत दोदपुर स्थित शौकत मंजिल पर बाल श्रमिकों से कार्य कराये जाने की सूचना एक कॉलर के माध्यम से प्राप्त हुई थी चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के अनुसार चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा अलग अलग समय पर जाकर बालकों से कार्य कराये जाने की पुष्टि एवं फैक्ट्री के स्थान सहित पूरी जानकारी से श्रम विभाग को तत्काल अवगत कराया गया आज मजदूर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उपश्रमायुक्त श्रीमती जबी आयशा के नेतृत्व में श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, महिला हेल्पलाइन, थाना सिविल लाइन एवं बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा मोहम्मद शोएब उर्फ़ हाजी जी द्वारा संचालित
मेसर्स कोनिका लॉक स्टेशन की शौकत मंजिल स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा गया मौके पर छ: बाल श्रमिक फैक्ट्री में बन रहीं बेल्टों की पैकिंग करते हुए मिले इसके अतिरिक्त छ: सात वयस्क मजदूर भी कार्यरत थे सभी बालकों को मुक्त करा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया बाल कल्याण समिति ने बालकों का आयु परिक्षण करा पुन: प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं इसके उपरान्त बालकों को उनके माता पिता के संरक्षण में दिया जायेगा श्रम विभाग के रविन्द्र चौधरी के अनुसार बालकों का शैक्षिक एवं आर्थिक पुर्नवासन कराया जायेगा कार्यवाही करने वाली टीम में हिमांशु अग्रवाल, मनोज कुमार, मनोज त्रिपाठी, विजय सोनकर, हितेश कुमारी, सीमा अब्बास, नदीम अहमद, सीमा कुमारी आदि का महत्वूपर्ण सहयोग रहा