अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जनसुनवाई के दौरान लगभग 17 शिकायतें जिसमें विद्युत,अवैध होटलों के संचालन व अन्य शिकायत प्राप्त हुई
1– प्रार्थीगण सुनील कुमार एवं समस्त निवासी ग्राम भाखरी आहिवासी ने ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से रास्ता बंद कराने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडीएम कोल को समस्या की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
2- प्रार्थिया प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय राम जी शर्मा निवासी डोरी नगर थाना गांधी पार्क ने छोटे पुत्र द्वारा घर से मार पीट कर बाहर निकालने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एसओ गांधी पार्क को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए