अलीगढ़ में आज 22 अप्रैल शाम 5 बजे सलमा मार्केट ग्राउंड फ्लोर अमीर निशा अलीगढ़ सेंटर फॉर वेलनेस का उद्घाटन हुआ इस मौके पर गरीबो के लिए मुफ़्त इलाज की भी व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अलीगढ़ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मशहूर सोशल वर्कर मोहम्मद यूसुफ़ खान मिंटू को चीफ गेस्ट के रूप में बोलाया गया था
सरदार भूपेंद्र सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बोलाया गया! वही दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ को भी बोलाया गया वही सोनिका सिंह मॉडल एक्टर भी थी उद्घाटन समारोह में बोलाया गया था मैमूना अंसारी सेक्रेटरी एएमयू महिला कॉलेज, सफीकुर रहमान कोर्ट मिम्बर एमयुसू, आरिफ़ पूर्व उप अध्यक्ष, खिलान शेरवानी, हैदर सैफी, चौधरी तुफैल,राशिद कोर्ट मिम्बर, डॉ सुमैय्या,डॉ इस्तेआक आदि प्रोग्राम में उपस्थित थे