एएमयू में पीएचडी में एडमिशन को लेकर धरने पर बैठे छात्र, छात्राएं पानी व वॉशरूम के लिए भी परेशान, छात्राओ को नही करने दी नमाज अदा, एएमयू की ही छात्राओं ने एएमयू पर लगाया अन्याय व भेदभाव का आरोप, छात्र, छात्रों ने बताया की उनका 1 साल बर्बाद कर दिया गया सीट उपलब्ध है और हम लोग टेस्ट क्वालीफाई है जिन्होंने टेस्ट पास नहीं किया उनको सीट दे दी गई है यूनिवर्सिटी भेदभाव कर रही हैं, हम सव बाहर से आकर
पढ़ाई कर रहे है लेकिन एएमयू प्रशासन हमे शिक्षा से वांछित कर रहा है, एएमयू स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं खुले में शौच करने के लिए मजबूर कर रहा है, एएमयू प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है